
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच अगले महीने उज्बेकिस्तान में मुलाकात हो सकती है। दरअसल, SCO यानि शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की शिखर बैठक 15-16 सितंबर 2022 को उज्बेकिस्तान में होनी है, जिसमें पीएम मोदी और पीएम शहबाज शरीफ भाग लेने वाले हैं।
सितंबर में मोदी और शरीफ की हो सकती है मुलाकात
उज्बेकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगले महीने यानि सितंबर में मुलाकात हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, SCO (Shanghai Cooperation Organisation) शिखर सम्मेलन की बैठक में ये मुलाकात संभव है। उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की शिखर बैठक 15-16 सितंबर को होनी है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और पाक पीएम शहबाज शरीफ इस बैठक में हिस्सा लेंगे और SCO शिखर सम्मेलन 2022 में दोनों की मुलाकात हो सकती है, हालांकि दोनों के बीच औपचारिक मुलाकात संभव नहीं है।