
वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग के बीच देश में आज एक बड़ी खबर आई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
शिवराज सिंह हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग के बीच देश में चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती आज एक बड़ी खबर आई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके दी, शिवराज सिंह चौहान ने अपने संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वह खुद की कोरोना जांच करवाएं, साथ ही एहतियात बरतते हुए खुद को अन्य लोगों से अलग कर लें।
शिवराज सिंह को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि मुझे डॉक्टर्स ने हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं भोपाल के कोविड-19 डेडिकेटेड चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती होने जा रहा हूं, कोरोना के मरीज को जिद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारंटीन में ही रहेंगे या हॉस्पिटल नहीं जाएंगे, हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिए। बाद में शिवराज सिंह चौहान को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया।
कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है- शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के जरा भी लक्षण आए तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे, कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है।
मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं- शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं, मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक हमारे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे।
दिग्विजय ने शिवराज को कहा कि आपने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा
शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि आपने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा, मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने ऐसा नहीं करने पर एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन आप पर कैसे करते। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए, ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें।