
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी राहत का ऐलान करते हुए घोषणा की है कि भारतीय रेलवे 1 जून, 2020 से टाइम टेबल के हिसाब से प्रतिदिन 200 मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
1 जून से प्रतिदिन 200 मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलेगी
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज बड़ी राहत का ऐलान करते हुए घोषणा की है कि भारतीय रेलवे 1 जून, 2020 से टाइम टेबल के हिसाब से प्रतिदिन 200 मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाएगा। पीयूष गोयल ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी, इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी काटा जाएगा।
गोयल ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वह श्रमिकों की सहायता करें
पीयूष गोयल ने आज राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि वह श्रमिकों की सहायता करें तथा नजदीकी मेन लाइन स्टेशन के पास उनका पंजीकरण करवा कर लिस्ट भारतीय रेलवे को उपलब्ध कराएं, जिससे भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर सके। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों से आग्रह है कि वे अपने स्थान पर ही रहें, भारतीय रेलवे जल्द ही उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा।
स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट काटे जाएंगे
इससे पहले रेलवे बोर्ड से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी या एस्क्यूटिव क्लास के वेटिंग में 20 टिकट काटे जाएंगे, जबकि एसी क्लास में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगे। स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट काटे जाएंगे। रेल मंत्रालय के मुताबिक, इन ट्रेनों में बुकिंग कब शुरू होगी, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी, ये ट्रेनें किस मार्ग पर चलेंगी, इसकी घोषणा भी बाद में की जाएगी।