वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान गोवा, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश राज्य से देश के लिए एक अच्छी खबर आई है। गोवा भारत का पहला, मणिपुर दूसरा तथा अरुणाचल प्रदेश तीसरा कोरोना मुक्त राज्य बन गया है।
गोवा बना देश का पहला कोराना मुक्त राज्य
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान गोवा, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश राज्य से देश के लिए एक अच्छी खबर आई है, गोवा, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बन गया है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने घोषणा की है कि गोवा अब कोरोना मुक्त हो चुका है। इस प्रकार गोवा भारत का पहला राज्य है, जो कोराना महामारी से मुक्त हुआ है।
मणिपुर दूसरा तथा अरुणाचल प्रदेश तीसरा कोराना मुक्त राज्य
ध्यान रहे कि गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 7 मरीज थे, जो कि सभी ठीक हो चुके हैं तथा वे अपने घर लौट चुके हैं। गोवा के बाद मणिपुर देश का दूसरा राज्य है, जो कोरोना मुक्त हुआ है, मणिपुर में 2 कोरोना संक्रमित मरीज थे, जो कि दोनों ठीक हो चुके हैं तथा उनको भी हॉस्पिटल से छोड़ दिया गया है। मणिपुर के बाद अरुणाचल प्रदेश देश का तीसरा राज्य है, जो कोरोना मुक्त हुआ है, अरुणाचल प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित मरीज थे, जो ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस प्रकार गोवा, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल राज्य के रुप में उभर कर आया है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 19 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 605 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 19 हजार को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3290 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 605 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 25 लाख को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 71 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 93 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 42,500 हो चुकी है।