
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा, 2020 को स्थगित कर दिया है। यूजीसी-नेट परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक होने वाली थी।
यूजीसी-नेट परीक्षा अब 24 सितंबर से होगी
यूजीसी-नेट परीक्षा, 2020 की यह परीक्षा अब 24 सितंबर से आयोजित की जाएगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि इसकी तारीखों और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च यानि आईसीएआर की परीक्षाओं की तिथियों में टकराव हो रहा था। ध्यान रहे कि कोरोना महामारी के कारण यूजीसी-नेट परीक्षा, 2020 का जून संस्करण समय से आयोजित नहीं किया सका और इसे सितंबर में कर दिया गया था।
UGC-NET की तारीख ICAR से टकरा रही थी
एनटीए की निदेशक साधना पाराशर ने आज कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 16, 17, 22 और 23 सितंबर को आईसीएआर की परीक्षाएं आयोजित करवाएगी, इसे देखते हुए यूजीसी-नेट, 2020 परीक्षा को अब 24 सितंबर से करवाने का फैसला लिया गया है। साधना पाराशर ने कहा कि कुछ परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षाएं देनी थीं, ऐसे में उन्होंने अनुरोध किया था कि परीक्षा की तारीख बदली जाए।