प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश ही 21वीं सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा, जिस प्रदेश को गंगा यमुना जैसी नदियों का आशीर्वाद प्राप्त हो, उसे विकास से कौन रोक सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री ने यह बात लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कही।
यूपी को गंगा-यमुना जैसी नदियों का आशीर्वाद है- मोदी
यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 जून 2022 को कहा कि मैं निवेशकों का इसलिए धन्यवाद करता हूं, क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा किया है, आपके सपनों और संकल्पों को नई ऊंचाई, नई उड़ान देने का सामर्थ्य उत्तर प्रदेश के नौजवानों में है। उन्होंने कहा कि दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी ही 21वीं सदी में भारत के विकास यात्रा को आगे बढ़ाएगा, जिस प्रदेश को गंगा-यमुना जैसी नदियों का आशीर्वाद प्राप्त हो, उसे विकास से कौन रोक सकता है।
कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं, एक सांसद के नाते मैं ये लोभ छोड़ नहीं सकता, मोह छोड़ नहीं सकता, आप लोग बहुत व्यस्त होते हैं परन्तु कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए, काशी बहुत बदल गई है। उन्होंने कहा कि विश्व की ऐसी नगरी अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है, ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है।
निवेश यूपी में रोजगार के नए अवसर बनाएगा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आपके सपने और संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई देगा, उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते यहां हुए हैं, ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा, ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है।
300 चीजें अब विदेश से नहीं आएंगी- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ने कहा कि हमने अपने सुधारों से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है, वन नेशन वन टैक्स जीएसटी हो, वन नेशन वन ग्रिड हो, वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड हो, वन नेशन वन राशन कार्ड हो, ये प्रयास हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं। उन्होंने कहा कि भारत में आज डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर जितना जोर दिया जा रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हमने बड़ी हिम्मत के साथ निर्णय लिया है, हमने 300 चीजें चिह्नित की हैं और निर्णय किया है कि ये 300 चीजें अब विदेश से नहीं आएंगी।
हम G-20 में सबसे तेजी से ग्रो कर रहे हैं- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से ग्रो कर रहे हैं, आज भारत ग्लोबल रिटल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है। उन्होंने कहा कि बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड एफडीआई आया है, भारत ने बीते वित्तीय वर्ष में 417 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का merchandise export (माल निर्यात) करके नया रिकॉर्ड बनाया है।