फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला की बाथरूम में मिली लाश, सुसाइड या मर्डर! जांच में जुटी पुलिस

टॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने प्रत्युषा गारिमेला के बेडरूम से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर बरामद किया है। पुलिस को मामला सुसाइड का लग रहा है।

प्रत्युषा गारिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मशहूर फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में 11 जून 2022 को तेलंगाना के बजारा हिल्स अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। प्रत्युषा गारिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर के बाद तेलंगाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला बंजारा हिल्स अपार्टमेंट में रहती थीं। 11 जून 2022 के दोपहर जब प्रत्युषा गारिमेला ने सिक्योरिटी चेक का कोई जवाब नहीं दिया तो उनके गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला का शव बाथरूम में पाया गया।

प्रत्युषा के रूम से मिली कार्बन मोनोऑक्साइड की बोतल
मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान प्रत्युषा गारिमेला के कमरे से एक कार्बन मोनोऑक्साइड की बोतल मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि प्रत्युषा ने स्टीम के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड लिया। पुलिस की मानें तो प्रत्युषा ने बाथरूम में कोयला और स्टीम ली थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है, उनकी मौत की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है।

डिप्रेशन से गुजर रही थीं प्रत्युषा गारिमेला
पिछले कुछ समय से प्रत्युषा गारिमेला डिप्रेशन का शिकार थीं। कहा जा रहा है कि उनका उपचार भी चल रहा था, हालांकि अभी इस बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ओसमानिया अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं उन्होंने आत्महत्या तो नहीं की है।

प्रत्युषा ने खुद के नाम से बनाया था ब्रांड
प्रत्युषा गारिमेला का खुद का फैशन लेबल ‘प्रत्युषा गरिमेला’ के नाम से कपड़ों का ब्रांड है, जिसका फ्लैगशिप स्टोर हैदराबाद, मुंबई में है। इसके अलावा डिजाइनर प्रत्युषा इंस्टाग्राम के जरिए भी अपने डिजाइंस साझा करती थीं। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में उनके डिजाइन किए गए ज्यादातर आउटफिट भारतीय स्टाइल में होते हैं।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In मनोरंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी बिहार से लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे, पश्चिम चंपारण के बेतिया में 13 जनवरी को पहली रैली करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत बिहार से कर सकते हैं। न्यूज ए…