दिल्ली में PM मोदी के बाद अब CM केजरीवाल के खिलाफ लगा पोस्टर, लिखा- तानाशाह

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच ‘पोस्टर वॉर’ शुरू हो गई है। पहले पीएम मोदी के खिलाफ शहर भर में पोस्टर लगाए गए थे, वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। दिल्ली के मंडी हाउस के पास लगे पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री की तस्वीर है और लिखा है- ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ, यहां खास बात है कि निवेदक की जगह भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है।

पोस्टर में ‘बेईमान, रिश्वतखोर व तानाशाह’ लिखा
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को पोस्टर में ‘बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह’ भी बताया गया है। इससे पहले मंगलवार (21 मार्च) को पूरे दिल्ली शहर में पीएम मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्टर देखे गए थे, इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने करीब 100 एफआईआर दर्ज की और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया।

‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’
प्रधानमंत्री के खिलाफ लग गए इन पोस्टरों पर लिखा था, ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय से एक वैन भी जब्त की, जिसमें ऐसे हजारों पोस्टर रखे हुए थे। इन पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी नहीं था और न ही ऐसी कोई जानकारी थी जिससे ये पता चल सके कि ये पोस्टर किसने छापे थे।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं किसी को डराने या चकमा देने के लिए फैसले नहीं लेता, मैं देश के पूरे विकास के लिए फैसले लेता हूं’

इंडियन इकोनॉमी पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जहां तक 2047 विजन …