
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ आज दिल्ली के वकील ने शिकायत दर्ज कराई है। एनसीबी द्वारा आर्यन खान की गिरफ्तारी पर महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि आर्यन खान को खान होने की सजा मिल रही है।
महबूबा मुफ्ती के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले पर टिप्पणी करने को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ दिल्ली के वकील ने आज 11 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई है और दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। ध्यान रहे कि महबूबा मुफ्ती आज 11 अक्टूबर को ट्विटर पर लिखा था कि केंद्रीय एजेंसी आर्यन खान के खिलाफ उनके सरनेम के कारण पीछे पड़ी है।
केंद्रीय एजेंसियां आर्यन खान के पीछे पड़ी हैं- महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा था कि ‘चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के मामले में उदाहरण पेश करने के बजाय, केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे पड़ी हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उस लड़के का सरनेम खान है, न्याय का उपहास उड़ाकर बीजेपी के कोर वोट बैंक को खुश करने और उनकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है।’
वकील ने महबूबा के बयान को भड़काऊ बताया
महबूबा मुफ्ती के इस ट्विट के बाद दिल्ली में एक वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि महबूबा मुफ्ती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने की कोशिश की है। शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका बयान भड़काऊ है जिससे समुदायों के बीच घृणा और विवाद पैदा कर सकता है।