Delhi: नशे में चूर महिला ने बाइक सवार को कार से उड़ाया, युवक की मौके पर ही मौत

देश की राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक अनियंत्रित कार ने 2-3 सितंबर की देर रात एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर पर ही मौत हो गई। बाइक सवार को वैगन-आर कार ने टक्कर मारी जिसे नशे में चूर एक महिला ड्राइव कर रही थी।

आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 28 वर्षीय एक बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार युवक एनएच 24 पर अभी विनोद नगर के करीब ही पहुंचा था कि पीछे से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कार एक महिला चला रही थी और हादसे के समय उसने शराब पी हुई थी। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आज 3 सितंबर 2022 को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की सूचना कल्याणपुरी थाने में शुक्रवार रात 10 बजकर 39 मिनट पर दी गई थी।

मृतक की पहचान अभिषेक कपूर के रूप में हुई
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पूर्वी विनोद नगर में दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मौके पर पहुंची, जहां उसे एक क्षतिग्रस्त बाइक और एक वैगनआर कार मिलीं। प्रथम दृष्टया पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची की कार ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। डीसीपी (ईस्ट) प्रियंका कश्यप ने कहा कि बाइक सवार को तुरंत पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान शकरपुर के रहने वाले अभिषेक कपूर के रूप में हुई है।

हादसे के समय शराब के नशे में थी आरोपी महिला
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने कहा कि कार चालक 35 वर्षीय सुनीता गाजियाबाद के इंदिरापुरम के अभय खंड-3 की रहने वाली है और हादसे के समय वह शराब के नशे में थी। पुलिस ने आरोपी सुनीता के खिलाफ कल्याणपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं किसी को डराने या चकमा देने के लिए फैसले नहीं लेता, मैं देश के पूरे विकास के लिए फैसले लेता हूं’

इंडियन इकोनॉमी पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जहां तक 2047 विजन …