
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण दर लगातार कम हो रहा है। दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1604 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अभी घटकर 2.87 हो गई है।
दिल्ली में आज कोरोना के 1604 नए केस
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ आज 5 फरवरी 2022 को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1604 कोरोना केस की पुष्टि हुई है, जबकि 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ध्यान रहे कि दिल्ली में कल यानि 4 फरवरी 2022 को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2272 नए केस सामने आए थे।
दिल्ली में अब तक 25,969 मरीजों की मौत
दिल्ली में अब तक 18,42,523 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इनमें से 18,06,575 ठीक हुए और कुल 25,969 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या 3324 दर्ज की गई। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9979 हो गई है।
दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 98.04 फीसदी
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अब 2.87 फीसदी हो गया है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में अभी 7267 कोरोना मरीज है। दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 31,825 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है। दिल्ली में 4 फरवरी 2022 को 55,824 कोरोना टेस्ट हुआ था, इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,51,96,130 पहुंच गया है। दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 98.04 फीसदी है।