
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में कोरोना वायरस ने 1 सितंबर को पिछले 58 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में 4 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
1 सितंबर को 2312 कोरोना केस सामने आए
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में कोरोना वायरस ने 1 सितंबर को पिछले 58 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में 4 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 1 सितंबर को पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2312 नए केस सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में अब तक कुल 1,77,060 मामले सामने आ चुके हैं।
4 जुलाई को 2505 कोरोना केस दर्ज किए गए थे
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली में 4 जुलाई को 2505 कोरोना केस दर्ज किए गए थे, वहीं 5 जुलाई को 2244 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव के मामलों की संख्या 15 हजार को पार कर गई है। दिल्ली में अभी कुल 15,870 एक्टिव मामले हैं, 21 जुलाई के बाद पहली बार एक्टिव मामले 15000 के पार पहुंचा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर अब घटकर 88.51 फीसदी हो गई है, जबकि एक्टिव मामले 8.96 फीसदी हैं।
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 9.55 फीसदी
दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की दर 2.52 फीसदी है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 9.55 फीसदी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 1 सितंबर को पिछले 24 घंटों में 1050 मरीज ठीक हुए, दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित कुल 1,56,728 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में 1 सितंबर को पिछले 24 घंटों में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हुई, दिल्ली में अब तक कुल 4462 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1 सितंबर को पिछले 24 घंटों में कुल 24,198 कोरोना टेस्ट हुए, दिल्ली में अब तक कुल 16,07,683 टेस्ट हुए हैं।