देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा में आज एक बड़ा खुलासा हुआ है। जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने गोली भी चलाई थी, जो एक दिल्ली पुलिस के एएसआई को लगी थी।
हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने गोली भी चलाई थी
हनुमान जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल 2022 को नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा में आज 17 अप्रैल 2022 को एक बड़ा खुलासा हुआ है। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने गोली भी चलाई थी, जो एक एएसआई को लगी थी। बताया जा रहा है कि ये गोली असलम नाम के शख्स ने चलाई थी, जिससे पिस्तौल भी बरामद की गई है। ध्यान रहे कि कल 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की गई थी, इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों समेत करीब 9 लोग घायल भी हुए। हिंसा के आरोप में असमल समेत अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।