दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा में घायल चश्मदीद दिल्ली पुलिस के एएसआई अरुण कुमार ने आज एक बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के घायल असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) अरुण कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है पहले से हिंसा की तैयारी थी।
लगता है पहले से हिंसा की तैयारी थी- अरुण कुमार
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन 16 अप्रैल 2022 को शोभायात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा के बाद तनाव का माहौल है। इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज करके अब तक 15 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है। हिंसा में घायल असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) अरुण कुमार ने आज 17 अप्रैल 2022 को बताया है कि ऐसा लगता है पहले से हिंसा की तैयारी थी, हिंसा के बाद लोग अपने वाहन छोड़कर भागने लगे, मैं हिंसा प्रभावित क्षेत्र से सभी को हटाने की कोशिश कर रहा था, मैं लोगों को बचा रहा था, तभी कुछ लोगों ने मुझ पर भी पथराव कर दिया, जुलूस में कुछ लोगों ने सरिया, डंडों और तलवारों से भी हमला किया।
दंगाइयों के पास तलवारें और चाकू थे- अरुण कुमार
अरुण कुमार ने कहा कि दंगाइयों ने गाड़ियों को आग लगा दी, जब मैं गाड़ियां हटा रहा था, इसी दौरान एक ईंट आकर मेरे कंधे पर लगी, एक पत्थर मेरे पीठ और पैर में भी लगा, इसके बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया, ज्यादातर दंगाइयों के पास तलवारें और चाकू थे।
हिंसा में 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल
दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में आईपीसी की धाराओं 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120 बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर कर अब तक 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 16 अप्रैल 2022 के शाम दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हुआ और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, हिंसा में 8 पुलिसकर्मी और 1 आम नागरिक घायल हो गया।
क्राइम ब्रांच-स्पेशल सेल इस मामले की जांच में जुटी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल समेत कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं। इलाके में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है। घटना के एक कथित वीडियो में कई लोगों को जुलूस के दौरान पथराव करते देखा गया, वहीं कुछ लोगों को सड़क पर तलवारें लहराते हुए देखा गया, जबकि अन्य गालियां दे रहे थे और इस दौरान पुलिस वाहन का सायरन भी बज रहा था।