
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सत्येंद्र जैन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की। दरअसल, यह कार्रवाई हवाला कारोबार से जुड़े मामले में की गई है।
सत्येंद्र जैन के आवास पर ईडी ने की छापेमारी
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर आज 6 जून 2022 को ईडी ने छापेमारी की। यह कार्रवाई कोलकाता स्थित एक कंपनी से संबंधित हवाला लेन-देन को लेकर की गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन फिलहाल 9 जून 2022 तक ईडी की हिरासत में हैं। ध्यान रहे कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा था, दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी की पूछताछ के दौरान वकील की मौजूदगी पर रोक लगा दी है।
सिसोदिया की भी हो सकती है गिरफ्तारी- केजरीवाल
ईडी की यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक विवाद चल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी आप नेताओं को गिरफ्तार करने को कहा था, उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने की संभावना जताई है।