
जनसंघ के संस्थापक, अन्त्योदय और एकात्मक मानवतावाद की परिकल्पना देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय का आज 25 सितंबर को 104वीं जयंती है। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा ने पूरे प्रदेश में सभा और संगोष्ठी का आयोजन किया।
मुखर्जी नगर-तिमारपुर मंडल में सभा-संगोष्ठी का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूरे दिल्ली में बूथ स्तर पर सभाएं और संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उनके विचारों से लोगों को अवगत कराया गया। ऐसे ही कुछ कार्यक्रम दिल्ली के मुखर्जी नगर और तिमारपुर मंडल में भी रखा गया, जिसमें भाजपा नेता राहुल त्रिवेदी, सुधार त्यागी, पूजा मदान, ममता कुमारी, संजय मदान, सचिन मावी, दीपक कुमार, संजय कुमार, अनुज सिंह, विश्वनाथ झा और क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
पंडित जी विचारों से लोगों को अवगत कराएं- राहुल
इस अवसर पर भाजपा नेता राहुल त्रिवेदी ने कहा कि पंडित जी के विचारों को सबसे ज्यादा मूर्त रूप देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, आज केंद्र सरकार द्वारा सबसे ज्यादा योजनाएं गरीबों, कमजोर, किसानों व महिलाओं के विकास को ध्यान में रख कर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आज जरुरत है कि हम दीनदयाल जी के विचारों से अपने आने वाली पीढ़ी को अवगत कराएं।