
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सोनू शेख को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनू शेख पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है।
हिंसा का मुख्य आरोपी सोनू शेख गिरफ्तार
दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सोनू शेख को दिल्ली पुलिस ने आज 18 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार कर लिया है। सोनू शेख पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस सोनू शेख को कल 19 अप्रैल 2022 को रोहिणी कोर्ट में पेश कर सकती है और कस्टडी की मांग कर सकती है।
पुलिस ने सोनू शेख की पत्नी से की थी पूछताछ
सोनू शेख हिंसा की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। आज सुबह ही पुलिस ने सोनू शेख की पत्नी से पूछताछ की थी, आज सुबह दिल्ली पुलिस की टीम सोनू शेख की पत्नी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंची थी, लेकिन सोनू शेख की पत्नी और उसके कुछ करीबी लोगों ने पहले तो इसका विरोध किया और फिर पुलिस पर पथराव करने की भी कोशिश की थी, इस घटनाक्रम में सोनू शेख के भाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था
ध्यान रहे कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में एक शख्स नीले कुर्ते में भीड़ पर गोली चलाते हुए नजर आया था। सोनू शेख कि गिरफ्तारी से पहले उसकी मां आशिया का बयान सामने आया था। सोनू की मां का कहना है कि उसने जानबूझ के हथियार का इस्तेमाल नहीं किया था, वो घबरा गया था। सोनू की मां ने कहा था कि वह बेकसूर है इसलिए उस पर कड़ी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
इस मामले में अब तक 24 लोग गिरफ्तार
वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि इस मामले में अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इनमें से 8 लोग ऐसे हैं, जो पहले भी किसी न किसी केस में आरोपी रहे हैं। इतना ही नहीं राकेश अस्थाना ने कहा कि इस मामले में हर एंगल से तफ्तीश होगी, इस हिंसा में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।