दिल्ली के RML के डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोवैक्सीन लगवाने से किया इनकार, कोविशील्ड लगाने की कही बात

दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने एक पत्र लिखकर भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका लगवाने से इनकार कर दिया है, उनकी मांग है कि उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जाए।

एके राणा ने कोवैक्सीन का टीका लगवाया
राममनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा कोवैक्सीन का टीका लगवाने से इनकार करने के बीच आज 16 जनवरी को आरएमएल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एके राणा ने कोवैक्सीन का टीका लगवाया। इस मामले में आरएमएल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को कर्मचारी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी ने भी पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने लिखा है कि हमें पता चला है कि अस्पताल द्वारा जो वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है उसमें भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन लगाई जा रही है।

RML के डॉक्टर्स ने कोविशील्ड लगाने की मांग की
गौरतलब है कि दिल्ली में केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी अस्पतालों में भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा विकसित ‘कोवैक्सीन’ ही लगाई जा रही है। वहीं दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनी ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन लगाई जा रही है। आरएमएल अस्पताल केंद्र सरकार के अधीन आता है ऐसे में यहां सभी को कोवैक्सीन ही लगाई जा रही है, यही वजह है कि यहां के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने मांग की है कि उन्हें भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाए, उनका कहना है कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है और इसका डाटा भी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आया है, इसलिए हम चाहते हैं कि हमें भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाए।

कोविशील्ड ने ट्रायल के सभी चरण पूरे किए हैं
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के एक सदस्य डॉक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन स्वैच्छिक है, इसमें किसी के ऊपर जबरदस्ती नहीं है कि कोई टीका लगवाए ही, ऐसे में अगर हम चाहते हैं कि हमें कोविशील्ड का टीका लगाया जाए तो इसमें क्या गलत है, हम आपने संज्ञान में लाना चाहते हैं कि रेजिडेंट्स कोवैक्सीन के पूर्ण ट्रायल को लेकर कुछ शंका में हैं और हो सकता है कि इसी के चलते बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए वह न पहुंचे, जिससे टीकाकरण अभियान का उद्देश्य विफल होगा। डॉक्टर ने कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाए जिसने अपने ट्रायल के सभी चरण पूरे कर लिए हैं।

मनीष तिवारी ने भी उठाए कोवैक्सीन पर सवाल
इस बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का बयान आया है कि कई बड़े डॉक्टरों ने कोवैक्सीन की सुरक्षा और एफिकेसी पर सवाल उठाया है। मनीष तिवारी कहा कि केंद्र सरकार लोगों से कह रही है कि वो ये नहीं चुन सकते कि उन्हें कौन सी वैक्सीन लगेगी, यह लोगों की सहमति लेने के पूरे सिद्धांत के खिलाफ है। मनीष तिवारी ने आगे कहा कि अगर वैक्सीन इतनी ही विश्वसनीय और उसकी एफिकेसी किसी प्रश्न से परे है तो क्यों कोई सरकारी फंक्शनरी दूसरे देशों की तरह खुद को वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…