
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने रविवार को दिल्ली में शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को 31 अगस्त 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया। दिल्ली सरकार ने यह फैसला शराब की किल्लत को देखते हुए लिया। दिल्ली में शराब की 468 निजी दुकानें 31 जुलाई 2022 को लाइसेंस की समाप्ति के बाद सोमवार यानि 1 अगस्त 2022 से बंद होने वाली थीं, हालांकि दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही आबकारी विभाग के आदेश से शराब की दुकानें खुलेंगी।