दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोरोना टेस्ट की क्षमता बढ़ा रही है। अब दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक में भी कोविड-19 की टेस्ट की जाएगी।
कोरोना टेस्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में कोरोना टेस्ट होने से लोगों को अस्पतालों में टेस्ट के लिए इंतजार नहीं करना होगा, अब घर के पास ही उन्हें यह सुविधा मिल जाएगी। आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. शैली कामरा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी 450 मोहल्ला क्लीनिक में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।
आईसीएमआर के निर्देशानुसार ही टेस्ट की व्यवस्था
आईसीएमआर यानि इंडियन कॉन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के निर्देशानुसार ही मोहल्ला क्लीनिक में भी कोविड-19 की टेस्ट की व्यवस्था रहेगी, बाद में आईसीएमआर के पोर्टल ही यह ब्योरा अपलोड किया जाएगा। कोरोना टेस्ट करने के सभी संसाधन सीडीएमओ एवं मिशन निदेशकों द्वारा प्रदान किए जाएंगे, इनमें पीपीई और टेस्ट किट शामिल हैं।
मोहल्ला क्लीनिक में कोरोना टेस्ट फ्री में होगी
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में कोरोना टेस्ट फ्री में होगी। रैपिड एंटीजन प्रणाली से सभी रोगियों का टेस्ट किया जाएगा, जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी तथा उन्हें अगर लक्षण हैं, तो उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाएगा या फिर होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनकी निगरानी करेंगी।