
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम तथा रिहर्सल के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में 2 दिनों तक कई मार्ग बंद रहेंगे और कई रूट डायवर्ट भी रहेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
2 दिनों तक कई मार्ग बंद रहेंगे
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम तथा रिहर्सल के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में 2 दिनों तक कई मार्ग बंद रहेंगे और कई रूट डायवर्ट भी रहेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 13 और 15 अगस्त को 8 रूट आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान कई वैकल्पिक रूट बनाए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि 13 अगस्त को सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक और 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक दिल्ली में व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
15 अगस्त को कई रूट डायवर्ट रहेंगे
15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में कई रूट डायवर्ट रहेंगे, तो वहीं इससे पहले रिहर्सल के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। इसके मद्देनजर वाहन चालकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लाल किले की तरफ आने-जाने वाले रास्तों से ट्रैफिक को डाइवर्ट करने के लिए डाइवर्जन प्लान भी बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मुताबिक, लाल किले पर 13 अगस्त को सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। ऐसे में दिल्ली गेट से छत्ता रेल के बीच नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ से छत्ता रेल के बीच लोठियान रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक के बीच एसपी मुखर्जी मार्ग पर जनरल ट्रैफिक बंद रहेगा।
फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई रुट बंद
13 अगस्त को सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान फव्वारा चौक से लाल किले के बीच चांदनी चौक मेन रोड, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग के बीच न्यू दरियागंज रोड/निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से जुड़ने वाली एस्प्लेनेड रोड और उसके आस-पास की अन्य लिंक रोड पर भी प्रवेश पर रोक होगी। 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक राजघाट से कश्मीरी गेट बस अड्डे के बीच रिंग रोड पर और कश्मीरी गेट बस अड्डे से सलीमगढ़ बाइपास होते हुए आईपी फ्लाइओवर तक आउटर रिंग रोड पर प्रवेश पर रोक।
15 अगस्त तक ये रास्ते अपनाएं
इंडिया गेट, मथुरा रोड, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, आईटीओ, बहादुरशाह जफर मार्ग, दरियागंज, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, डीडीयू मार्ग, सराय काले खां, कश्मीरी गेट बस, अरविंदो मार्ग से सफदरजंग रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड, कनॉट प्लेस से मिंटो रोड, भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट, स्वामी श्रद्धानंद मार्ग, लाहौरी गेट चौक, नया बाजार, पीली कोठी, एसपी मुखर्जी मार्ग, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन ब्रिज से यमुना पुश्ता रोड, जीटी रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी, डीएनडी से एनएच-24, विकास मार्ग, शाहदरा ब्रिज, वजीराबाद ब्रिज से रिंग रोड तथा विकास मार्ग से डीडीयू मार्ग।