
टेलीविजन का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से नए सीजन के साथ वापसी करने को तैयार है। इस बार बिग बॉस-14 शुरू होने से पहले ही राधे मां के कारण सबसे ज्यादा चर्चाओं में है।
बिग बॉस-14 राधे मां की फीस को लेकर चर्चा में
बिग बॉस शो के 14 सीजन को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड हैं, खासकर कंटेस्टेंट की लिस्ट को लेकर। इस बार सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं राधे मां, शो के शुरू होने से पहले ही राधे मां सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में राधे मां की फीस से लेकर मेकर्स से एक बात पर असहमति तक कई तरह के चौंकाने वाले दावे सामने आए हैं। बिग बॉस के घर में मेकर्स ने राधे मां की एंट्री कंफर्म कर दी है।
राधे मां बिग बॉस के घर में एंट्री लेती दिखीं
29 सितंबर को राधे मां का एक वीडियो कलर्स चैनल के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया गया था, जिसमें वो बिग बॉस के घर में एंट्री लेती दिख रही थीं, वहीं बैकग्राउंड में उनकी आवाज भी सुनाई दे रही थी। इस बीच मीडिया रिपोर्ट में राधे मां की फीस को लेकर दावा किया जा रहा है कि राधे मां की फीस इतनी तगड़ी है कि वो ‘बिग बॉस-14’ की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं।
राधे मां की फीस हर हफ्ते 25 लाख रुपए
इस रिपोर्ट में बिग बॉस फैन पेज के हवाले से बताया जा रहा है कि राधे मां को बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। ये ऑफर इस सीजन में आने वाले सभी कंटेस्टेंट से ज्यादा है, हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में राधे मां और शो के मेकर्स बीच असहमति का दावा किया जा रहा है।
त्रिशूल घर के बाहर रखने को तैयार नहीं हुईं राधे मां
बताया जा रहा है कि बिग बॉस के मेकर्स ने राधे मां से उनका त्रिशूल घर के बाहर ही छोड़कर जाने के लिए कहा था, लेकिन राधे मां इसके लिए तैयार नहीं हुईं। बताया जा रहा है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के लिए नियम है कि वो कोई ऐसी चीज घर में लेकर नहीं जा सकते जिससे सामने वाले को नुकसान पहुंच सके। अब देखना होगा कि इस असहमति का अंजाम क्या होगा, यह आने वाला समय ही बताएगा।