
कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज यानि 23 सितंबर को दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिसोदिया को बुखार और ऑक्सीजन की कमी की शिकायत थी।
सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे
मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उसके बाद से ही वो होम आइसोलेशन में थे। खबरों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने सांस लेने में तकलीफ होने की बात कही, उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो रहा था, ऐसे में उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मनीष सिसोदिया की हालत स्थिर है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कोरोना को दी थी मात
एलएनजेपी अस्पताल मेडिकल बुलेटिन जारी कर मनीष सिसोदिया के स्वास्थ्य के बारे में आगे जानकारी देगा। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे, उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी, उसके बाद उन्होंने कोरोना को मात दी थी।