
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा हुआ नजर आ रहा है, हाल ही में सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर लोगों ने सलमान खान सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज लोगों को निशाने पर लिया। वहीं, अभिनेत्री कंगना रनौत ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है। इस बीच एक ऐसा सर्वे सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के कलाकारों की लोकप्रियता को लेकर चौंकाने वाले नतीजे मिले हैं।
बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा हुआ नजर आ रहा है, हाल ही में सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर लोगों ने सलमान खान सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज लोगों को निशाने पर लिया। वहीं, अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि बॉलीवुड पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है और यही लोग उन कलाकारों की अनदेखी करते हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। इस बीच एक ऐसा सर्वे सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के कलाकारों की लोकप्रियता को लेकर चौंकाने वाले नतीजे मिले हैं।
खिलाड़ी कुमार बने हीरो नंबर-1
मीडिया समूह इंडिया टुडे के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक, बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार एक बार फिर से हीरो नंबर-1 बने हैं। लोकप्रिय कलाकारों की सूची में अक्षय कुमार को 24 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है। ऐसा लगातार दूसरी बार है जब सर्वे में अक्षय कुमार देश में हीरो नंबर-1 के तौर पर चुने गए हैं। ध्यान रहे कि वर्ष 2019 के सर्वे में भी अक्षय कुमार नंबर वन की कुर्सी पर काबिज थे। ‘मूड ऑफ द नेशन’ के सर्वे में 12 हजार लोगों की राय ली गई है।
अमिताभ दूसरे, शाहरुख तीसरे व सलमान चौथे नंबर पर
वहीं, ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक, दूसरे नंबर पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हैं, जिनके पक्ष में सर्वे में भाग लेने वाले 23 फीसदी लोगों ने अपनी राय दी है। सुपरस्टार शाहरुख खान को 11 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद के तौर पर चुना है और वो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। बॉलीवुड के ‘दबंग स्टार’ सलमान खान सूची में चौथे स्थान पर हैं और उन्हें 10 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है। हालांकि वर्ष 2019 के सर्वे के मुकाबले सलमान की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।
आयुष्मान खुराना 11वें स्थान पर
आयुष्मान खुराना की लोकप्रियता में इस बार भारी गिरावट आई है और वो इस सर्वे में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वर्ष 2019 में किए गए सर्वे में आयुष्मान खुराना तीसरे नंबर के सबसे लोकप्रिय कलाकार थे, हालांकि अपनी हालिया फिल्मों जैसे- शुभ मंगल ज्यादा सावधान, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल और शूजीत सरकार की गुलाबो सिताबो के जरिए आयुष्मान ने काफी सुर्खियां बटोरीं लेकिन इसके बावजूद उन्हें काफी कम लोगों के वोट मिले।
कोरोना के चलते संकट में बॉलीवुड
ध्यान रहे कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री भारी संकट से जूझ रही है और पिछले काफी समय से किसी भी बड़े कलाकार की कोई फिल्म थियेटर पर रिलीज नहीं हुई है, ऐसे में फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं। हाल के दिनों में आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो और सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। लॉकडाउन में शूटिंग रुकने के कारण फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं।
इस वर्ष कई कलाकारों ने छोड़ा साथ
वर्ष 2020 बॉलीवुड के लिए एक दुखद वर्ष भी साबित हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बीच इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत और फिल्म व टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार दुनिया छोड़कर चले गए, इनमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने तो पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया। सुशांत की मौत को लेकर गहराया रहस्य अभी तक बना हुआ है और मामले की जांच सीबीआई कर रही है।