70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले, PM मोदी ने कहा- BJP शासन वाले राज्यों में मिल रहा है रोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (13 जून) को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70,000 नव नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां दी गई हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये रोजगार मेले एनडीए और बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गई है।

25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं, जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है, आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है।

युवा अब दूसरों को दे रहे नौकरी- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं का सामर्थ्य और ज्यादा बढ़ा है, सरकार से मदद पाने वाले ये नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने झारखंड के मुख्यमंत्री

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने एक बार फिर आज गुरुवार को (4 जुलाई…