
लॉकडाउन के दौरान फंसे या जरूरी काम से आने-जाने वाले लोगों को इस वक्त घर जाने की बेचैनी के बावजूद कोरोना संक्रमण का डर हवाई तथा रेल यात्रा करने से रोक रहा है। सोशल मीडिया कंपनी लोकल सर्कल के एक सर्वे में यह चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है।
कोरोना संक्रमण के डर से 76 फीसदी लोगों ने हवाई यात्रा करने से मना किया
लॉकडाउन के दौरान फंसे या जरूरी काम से आने-जाने वाले लोगों को इस वक्त घर जाने की बेचैनी के बावजूद कोरोना संक्रमण का डर हवाई तथा रेल यात्रा करने से रोक रहा है। सोशल मीडिया कंपनी लोकल सर्कल के एक सर्वे में यह चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है। सर्वे के मुताबिक, 76 फीसदी भारतीयों ने फिलहाल हवाई यात्रा करने से मना किया, तो वहीं 90 फीसदी भारतीयों ने रेल यात्रा से दूरी बनाए रखी है।
कोरोना में हो रहे इजाफा तथा क्वारंटाइन की शर्तों के चलते लोग यात्रा नहीं कर रहे हैं
लॉकडाउन के दौरान फंसे या जरूरी काम से आने जाने वाले केवल 21 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके घर के एक या एक से ज्यादा सदस्य संभवत: आने वाले दिनों में हवाई यात्रा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि 10 फीसदी लोगों ने जून में रेल यात्रा करने की बात कही है। लोकल सर्कल के जनरल मैनेजर अक्षय गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना हो रहे इजाफा के साथ ही क्वारंटाइन की शर्तें भी लोगों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर रही हैं।
10 फीसदी लोगों ने जून में रेल यात्रा करने के सवाल पर सहमति जताई
लोकल सर्कल के सर्वे के मुताबिक, देश के 212 जिले में अगले 30 दिनों में हवाई यात्रा तथा रेल यात्रा करने के संबंध में सर्वे कराया है, 23 मई से 25 तक हुए सर्वे में 16 हजार लोगों की राय ली गई। किए गए सवाल में 76 फीसदी लोगों ने फिलहाल हवाई यात्रा से इंकार कर दिया, केवल 10 फीसदी ने ही विमान का टिकट बुक करने, जबकि 11 फीसदी लोगों ने आगामी दिनों में हवाई यात्रा की बात कही है। रेल से यात्रा करने वालों में भी यही रूझान मिला, केवल 10 फीसदी लोगों ने ही जून, 2020 में यात्रा करने के सवाल पर सहमति जताई है।
घरेलू हवाई सेवाएं 25 मई से शुरू हो चुकी हैं
ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बावजूद लोगों की परेशानी को देखते हुए गाइलाइंस में रियायत देते हुए घरेलू विमान सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू हो चुकी हैं, हालांकि कई राज्यों ने फ्लाइट के जरिए अपने राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन में रहने जैसी कड़ी शर्तें भी जोड़ दी है, इस वजह से भी यात्रियों की संख्या में कमी आने की संभावना है, हवाई यात्रा की तरह ही रेल यात्रा करने पर भी 14 दिन क्वारंटाइन में रहने जैसी कड़ी शर्तें हैं।