
वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया समेत भारत में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के अंतिम दिन राष्ट्र के नाम संबोधन में देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया, उसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
अखिलेश ने मोदी पर उठाए सवाल
वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया समेत भारत में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के अंतिम दिन राष्ट्र के नाम संबोधन में देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया, उसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा है कि कोरोना वायरस फैलने से पहले ही एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी, इसी बात को लेकर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई, तो कोरोना का केस हमारे देश में कैसे आया।
कोरोना हमारे देश में पहले–पहल कैसे आया ?
अखिलेश यादव ने ट्विट करके कहा कि जब सार्थक काम होंगे, तब ही सच में देश का भला होगा। उन्होंने अपने ट्विट में आगे कहा कि दावा है कि जब कोरोना के केस नहीं थे, तब ही सभी एअरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी, लेकिन सवाल यह है कि वह कितनी गंभीर और सार्थक रही, अगर यह सच है तो फिर बताया जाए कि कोरोना हमारे देश में पहले-पहल कैसे आया ?
कोरोना का एक भी मामला नहीं था, तभी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में बताया था कि जब भारत में कोरोना का एक भी मामला नहीं था, तभी भारत ने कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी, जब कोरोना मरीज 100 तक पहुंचे, उससे पहले ही विदेश से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के आइसोलेशन में रहना अनिवार्य कर दिया, कई जगहों पर स्कूल, मॉल, थिएटर आदि बंद किए जा चुके थे, जब भारत में कोरोना मामलों की संख्या 550 पहुंची तो भारत ने 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया। अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 10,700 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1226 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 361 हो चुकी है।