
सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल यानि 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में किया जाएगा। मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सीएम योगी ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है, उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है। श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है, उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।’