बिहार की राजधानी पटना में आज शिक्षक अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस की ओर से खूब लाठी चलाई गई, कई अभ्यर्थियों को चोट लगी है, वहीं कई शिक्षक अभ्यर्थियों के तो सिर तक फट गए, खून निकलने लगा। शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि ये लोगों की सरकार है और जांच कमेटी बन गई है।
स्टूडेंट्स से प्रार्थना है, थोड़ा इंतजार कीजिए- तेजस्वी
पटना में टीचर भर्ती की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर आज 22 अगस्त 2022 को एडीएम द्वारा लाठीचार्ज के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- हमारी जिलाधिकारी से बात हुई हमने वो तस्वीर देखी है, स्टूडेंट्स से प्रार्थना है कि थोड़ा इंतजार कीजिए, ये आपकी सरकार है और सब लोगों से बात भी कर रहे हैं, हम लोग गंभीर हैं और जांच कमेटी बन गई है, इसमें शीघ्र कार्रवाई होगी।
युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम भाजपा के लोग नहीं है जो केवल जुमलेबाजी कर रहे हैं, हम रोजगार और नौकरी की दिशा में काम हो रहे हैं, बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, डीएम से बात हुई, जांच कमिटी बना दी गई है, इस मामले को लेकर हम गंभीर है, युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा है कि एडीएम पर कार्रवाई होगी।
तेजस्वी के दफ्तर वीडियो ट्वीट कर बयान जारी
इसके अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दफ्तर के ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट कर बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की, डीएम ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी? दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी।