
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मनोहर लाल खट्टर देश के तीसरे मुख्यमंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा के अध्यीक्ष ज्ञानचंद गुप्ताज सहित कई विधायक और नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा मुख्य मंत्री निवास के 12 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
मनोहर लाल खट्टर को हुआ कोरोना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मनोहर लाल खट्टर देश के तीसरे मुख्यमंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा के अध्यीक्ष ज्ञानचंद गुप्ताज सहित कई विधायक और नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा मुख्य मंत्री निवास के 12 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मनोहर लाल खट्टर से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित हुए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी।
मनोहर लाल खट्टर हुए होम आइसोलेट
पंचकूला की कोविड लैब में मनोहर लाल खट्टर का कोरोना टेस्ट हुआ था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल होम आइसोलेट हो गए हैं। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है। आज सुबह ही मुख्यमंत्री खट्टर का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था। मुख्यटमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट में लिखा कि आज मैंने कोरोना नोवेल टेस्टर कराया और मेरी कोरोना टेस्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया, मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं कि जो लोग पिछले एक हफ्ते में मुझ से संपर्क में आए थे वे अपना कोरोना टेस्टं करवाएं। मैं अपने करीबी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे क्वाकरंटाइन पर तुरंत चले जाएं।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोना पॉजिटव
इसके साथ ही अब तक मुख्यरमंत्री निवास के 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने की खबर है। इससे पहले कई कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने खुद को क्वांरंटाइन कर लिया था। ध्यान रहे कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार यानि 26 अगस्त से शुरू होना है, ऐसे में राज्यण विधानसभा के मानसून सत्र पर खतरा पैदा हो गया है। आज ही हरियाणा विधानसभा के स्पीधकर ज्ञानचंद गुप्ता सहित कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।