देश में पिछले 24 घंटे में 34,884 नए कोरोना मामले सामने आए, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,38,716 पहुंची !

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में लगातार जारी है, इस बीच देश में आज पिछले 24 घंटे में 34,884 कोरोना संक्रमित केस सामने आया है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,38,716 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में देश में 34,884 कोरोना संक्रमित केस

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में लगातार जारी है, इस बीच देश में आज पिछले 24 घंटे में 34,884 कोरोना संक्रमित केस सामने आया है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,38,716 पहुंच गई है। देश भर में पिछले 24 घंटे में 671 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ध्यान रहे कि इससे पहले देश में कल यानि 17 जुलाई को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 34,956 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए थे, जो कि अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,38,716 पहुंची

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,38,716 पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,273 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देश भर में कुल 3,58,692 एक्टिव कोरोना केस हैं तथा 6,53,751 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। ध्यान रहे कि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में फिलहाल तीसरे नंबर पर है, इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

देश भर में 17 जुलाई तक 1,34,33,742 कोरोना सैम्पल टेस्ट किया गया

आईसीएमआर यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश भर में 17 जुलाई तक 1,34,33,742 कोरोना सैम्पल टेस्ट किया गया है, इनमें से 3,61,024 सैम्पल टेस्ट पिछले 24 घंटे में किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर कर अभी 62.94 फीसदी है।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,41,94,436, जबकि अमेरिका में 37,70,012 पहुंची

गौरतलब है कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,41,94,436 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 5,99,417 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 37,70,012 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,42,064 हो गई है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी बिहार से लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे, पश्चिम चंपारण के बेतिया में 13 जनवरी को पहली रैली करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत बिहार से कर सकते हैं। न्यूज ए…