
केंद्र सरकार ने आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश की जीडीपी (ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट या सकल घरेलू उत्पाद) के आंकड़ों को जारी कर दिया है। वित्त वर्ष 2021-22 के जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही (दूसरी तिमाही) में देश की जीडीपी 8.4 फीसदी हो गई है।
वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरी तिमाही में GDP 8.4%
वित्त वर्ष 2021-22 में जुलाई से सितंबर 2021 के बीच दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर (जीडीपी) 8.4 फीसदी रही है, जबकि पहली तिमाही में जीडीपी 20.1 फीसदी रही थी। वहीं, बीते वर्ष 2020-21 की इसी दूसरी तिमाही में जीडीपी -7.5 फीसदी रही थी। ये आंकड़े सांख्यिकी कार्यालय ने जारी किए हैं। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 35.73 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 32.97 लाख करोड़ रुपए पर रही थी।
ग्रॉस वैल्यू एडेड ग्रोथ 5.5 फीसदी
NSO (National Statistics Office) की ओर से जारी आंकड़े में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में मैन्युफैक्टरिंग सेक्टर की ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) ग्रोथ 5.5 फीसदी रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसमें -1.5 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया था। कृषि क्षेत्र का GVA Growth 4.5 फीसदी रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.0 फीसदी पर रहा था।
कंस्ट्रक्शन सेक्टर में GVA ग्रोथ 7.5 फीसदी
कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 7.5 फीसदी का GVA Growth रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल से जुलाई तिमाही के दौरान यह -7.2 फीसदी पर रहा था। खनन क्षेत्र में 15.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, इस तिमाही में इलेक्ट्रिसिटी, गैस, वाटर सप्लाई और अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में 8.9 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 2.3 फीसदी का ग्रोथ रेट दर्ज किया गया था। इसी तरह ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन और ब्रॉडकास्टिंग से जड़ी सेवाओं में 8.2 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली, जबकि फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज में 7.2 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली।