वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारत के लिए वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स, 2020 में रैंकिंग निराशाजनक ही रही है, भारत इस वर्ष 2 पायदान नीचे खिसक कर 142वें स्थान पर पहुंच गया है।
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स, 2020 में भारत को मिला 142वां स्थान
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारत के लिए वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स, 2020 में रैंकिंग निराशाजनक ही रही है। अंतरराष्ट्रीय संस्था रिपोर्टर्स विद ऑउट बॉर्डर्स जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2020 रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें भारत वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 2 पायदान नीचे खिसक गया है, कुल 180 देशों की रैंकिंग में भारत इस वर्ष 142वें स्थान पर पहुंच गया है।
भारत में वर्ष 2019 में किसी भी पत्रकार की हत्या नहीं हुई
ध्यान रहे कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में वर्ष 2019 में भारत 140वें, वर्ष 2018 में 138वें तथा वर्ष 2017 में 136वें स्थान पर था। विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2020 मुताबिक, भारत में वर्ष 2019 में किसी भी पत्रकार की हत्या नहीं हुई तथा इस तरह देश के मीडिया के लिए सुरक्षा स्थिति में सुधार नजर आया। इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में 6 पत्रकारों की हत्या कर दी गयी थी, इसमें पुलिस की हिंसा, माओवादियों के हमले, अपराधी समूहों या राजनीतिज्ञों का प्रतिशोध शामिल था।
नॉर्वे लगातार चौथी बार पहले स्थान पर
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स, 2020 में लगातार चौथी बार नॉर्वे पहले स्थान पर है तथा उत्तरी कोरिया सबसे निचले स्थान यानि 180वें स्थान पर है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2020 रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर फिनलैंड, तीसरे स्थान पर डेनमार्क है, जबकि अमेरिका 66वें स्थान पर है। इस सूचकांक में पाकिस्तान 3 स्थान गिरकर 145वें तथा बांग्लादेश 1 स्थान गिरकर 151वें तथा चीन 177वें स्थान पर है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 26 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 825 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 26,200 पहुंच चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 5938 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 825 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 28 लाख 68 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 9 लाख 29 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 52,800 हो चुकी है।