
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मुंबई में पत्रकारों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। दिल्ली सरकार खुद दिल्ली में पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाएगी।
दिल्ली सरकार पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाएगी
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मुंबई में पत्रकारों में कोरोना वायरस पाए जाने के एक दिन बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया कि दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाएगी। दरअसल, आज दिल्ली के पत्रकारों ने ट्विट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह मांग की थी, कि दिल्ली में पत्रकारों का कोरोना टेस्ट हो, इस पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया तथा कहा कि दिल्ली सरकार ऐसा जरूर करवाएगी।
मुंबई में एक साथ 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव मिले थे
ध्यान रहे कि एक दिन पहले ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक साथ 53 पत्रकारों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसमें टीवी रिपोर्टर, कैमरामैन, प्रिंट मीडिया के रिपोर्टर तथा फोटोग्राफर शामिल थे, सबसे चौकाने वाली बात यह है इन 53 कोरोना पॉजिटिव मीडिया कर्मियों में 1-2 को छोड़कर किसी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखा था। मुंबई में एक साथ 53 पत्रकारों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हैरानी जताई थी तथा उन्होंने मीडिया कंपनियों से पर्याप्त देखभाल और सावधानी बरतने की बात कही थी।
दिल्ली में कुल 2156 कोरोना पॉजिटिव केस
दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 80 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं, दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में आज 75 कोरोना पॉजिटिव केस बढें हैं, अब दिल्ली में कुल 2156 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 611 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 47 हो चुकी है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 20 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 641 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 20 हजार को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3901 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 641 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 25 लाख, 30 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 74 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 8 लाख 3 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 43,500 हो चुकी है।