बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर चुनावी हुंकार भरेंगे। बिहार में 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
लालू यादव कल दिल्ली से पटना पहुंचे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव कल 24 अक्टूबर को दिल्ली से पटना पहुंचे। बिहार में उपचुनाव के लिए जारी सियासी उठापटक के बीच लालू यादव के पटना पहुंचने के बाद कयासों का बाजार गर्म है। चर्चा थी कि लालू यादव चुनाव प्रचार में शामिल होंगे, हालांकि, स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से इस बात पर संशय बना हुआ था, लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि लालू यादव राजद उम्मीदवारों के पक्ष में जारी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।
लालू यादव तारापुर-कुशेश्वरस्थान सीटों पर करेंगे प्रचार
मिली जानकारी के मुताबिक, लालू यादव बुधवार यानि 27 अक्टूबर से चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे, वे तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे। मालूम हो कि करीब 3 साल बाद लालू यादव पटना आए हैं। ध्यान रहे कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव बेल मिलने के बाद से दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर रह रहे थे।
चार गुना अधिक वोट से हम जीतेंगे- मृत्युंजय
लालू यादव बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर पटना आए हैं और उपचुनाव के प्रचार में भी वो शामिल होंगे, इस संबंध में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ‘लालू यादव के प्रचार करने का बड़ा असर पड़ेगा, 4 गुना अधिक वोट से हम जीतेंगे, विरोधी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे, जनता के दिलों में बसने वाले लालू यादव का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थी, सबको उन्हें सुनने की चाह थी, लेकिन लालू यादव अब फुल फॉर्म में आ गए हैं, 2 नवंबर के बाद बिहार में बड़ा खेला होगा।’
कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का गर्मजोशी से किया स्वागत
गौरतलब है कि कल 24 अक्टूबर को लालू यादव आने को लेकर सैकड़ों राजद कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर डटे हुए थे, सभी अपने नेता की एक झलक पाने और उनका स्वागत करने के लिए घंटों खड़े रहे, उनके आने के बाद कोई उनका पैर छूता दिखा, वहीं कोई उन्हें फूल देता दिखा, इस दौरान लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव दोनों मौजूद रहे।