वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपतियों, पूर्व प्रधानमंत्रियों समेत देश के कई नेताओं से बात की। प्रधानमंत्री ने इन सभी से कोरोनो के विरुद्ध लड़ाई के मुद्दे पर बातचीत की।
मोदी ने देश के दिग्गज नेताओं से बात की
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोनो के विरुद्ध लड़ाई के मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपतियों, पूर्व प्रधानमंत्रियों समेत देश के कई नेताओं से बात से की। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल तथा प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा तथा मनमोहन सिंह से फोन पर बातचीत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव, सपा के संस्थापक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव, डीएमके के मुखिया स्टालिन तथा अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल से भी फोन पर बातचीत की।
मोदी ने देश के नेताओं से मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बातचीत में इस सभी नेताओं को देश में कोरोना महामारी की ताजा स्थितियों के बारे जानकारी दी तथा उन सबसे सुझाव भी मांगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, देश के दिग्गज खिलाड़ियों तथा देश के मीडिया प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बाततीच कर चुके हैं तथा उनसे सुझाव भी मांग चुके हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल, 2020 को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे, जिन पार्टी के 5 से ज्यादा सांसद हैं। गौरतलब है अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 3800 को पार कर चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या करीब 110 हो चुकी है।