हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाते हुए उसे हैक कर कुछ ट्वीट किए गए थे, जिसमें बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दिए जाने की बात कही गई थी। इस घटना के बाद ट्विटर ने आज बयान जारी किया है।
अकाउंट हैक होने पर ट्विटर ने जारी किया बयान
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट के हैक होने के बाद ट्विटर ने आज 12 दिसंबर को बयान जारी किया है। ट्विटर ने कहा है कि जैसे ही हमें प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट के हैक होने की गतिविधि के बारे में पता चला, हमने तुरंत आवश्यक कदम उठाए। दरअसल, 12 दिसंबर की सुबह 2 को हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंध लगा दी थी और बिटकॉइन को लेकर ट्वीट किए थे।
अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं
ट्विटर ने अपने बयान में कहा कि ‘प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ बातचीत के लिए हमारी लाइनें 24 घंटे खुली हैं, हमें जैसे ही हैंकिंग की गतिविधि के बारे में पता चला, हमारी टीम ने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए, हमारी अबतक की जांच से पता चला है कि इस समय तक किसी और अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।
PM मोदी का ट्विटर अकाउंट किया गया था हैक
ध्यान रहे कि हैकर्स ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाते हुए उसे हैक कर कुछ ट्वीट किए गए थे, जिसमें बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दिए जाने की बात कही गई थी। प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट 12 दिसंबर की सुबह 2 बजे के करीब हैक किया गया था, हालांकि हैक होने के बाद किया गया पहला ट्वीट चंद मिनट बाद ही उसे डिलीट कर दिया गया और एक बार फिर उसी ट्वीट को दोबारा किया गया, वहीं इस ट्वीट को भी हटा लिया गया। पीएमओ की ओर से आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया।