प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीतने के लिए सभी प्रकार के कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने देश के 40 बड़े दिग्गज खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।
मोदी से 40 दिग्गज खिलाड़ियों ने बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीतने के लिए सभी प्रकार के कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने देश के 40 बड़े दिग्गज खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व महान क्रिकेटर भारतरत्न सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत तथा हिमा दास, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त आदि शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने इन दिग्गज खिलाड़ियों से करीब एक घंटे तक बात की।
प्रधानमंत्री ने दिए खिलाड़ियों को पांच सूत्री मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दिग्गज खिलाडियों के साथ बात करते हुए कहा कि कोराना महामारी के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में टीम इंडिया के रूप में भारत को विजयी बनाना है, मुझे पूरा भरोसा है कि हम सभी के सामूहिक प्रयास से देश में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान तथा सहयोग के ये पांच सूत्री मंत्र देते हुए कहा कि देश के लोगों का मनोबल बढ़ाने में खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस बातचीत के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने सुझाव भी रखे, जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि उन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इस बातबीत में खिलाड़ियों ने करोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान की सराहना की तथा अपना सहयोग देने का भी भरोसा जताया।