कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की जुबान एक बार फिर फिसल गई है। राहुल गांधी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान से अपनी भाषण में कहा कि यूपीए सरकार में आटा 22 रुपए लीटर था जो अब 40 रुपए लीटर है। हालांकि, राहुल गांधी ने तुरंत ही अपनी चूक को ठीक किया और केजी (किलोग्राम) बताया।
राहुल गांधी के भाषण का वीडियो वायरल
राहुल गांधी ने आज 4 सितंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर बेरोजगारी और महंगाई पर खूब खरी-खोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर अब राहुल गांधी के भाषण का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, यह वीडियो उस वक्त का है, जब राहुल गांधी ने भाषण देते हुए गलती से किलोग्राम को लीटर कह दिया। राहुल गांधी ने महंगाई के आंकड़े सामने रखे जिसमें उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के वक्त आटा 22 रुपए लीटर था जबकि अब 40 रुपए लीटर है। हालांकि, राहुल गांधी ने इसके बाद तुरंत अपनी बात को सही किया और केजी (किलोग्राम) बोला।