झारखंड में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी उठापटक के बीच आज हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है। सरकार के पक्ष में 48 वोट पड़े हैं, जबकि विपक्ष में शून्य वोट पड़े। दरअसल, आज हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था।
हेमंत सोरेन सरकार ने सदन में विश्वास जीता
झारखंड में 5 सितंबर 2022 तो हेमंत सोरेन सरकार ने सदन में विश्वास हासिल कर लिया है। इससे पहले आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया तथा इस पर चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। हेमंत सोरेन ने कहा कि लोग बाजार से सामान खरीदते हैं, लेकिन भाजपा विधायक खरीदती है, गैर भाजपा सरकारों को संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल करके परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य के विकास के लिए इतने काम किए हैं कि अगर बताउंगा तो लिखते-लिखते इनकी स्याही खत्म हो जाएगी। विश्वास प्रस्ताव चर्चा के बाद विधानसभा स्पीकर ने विश्वास मत पर सदस्यों से वोट डालने के लिए कहा, इससे पहले भाजपा, आजसू, सरयू राय ने वॉकआउट कर दिया। वहीं, प्रस्ताव के पक्ष में 48, जबकि विपक्ष में शून्य वोट पड़े, इसके साथ ही सरकार ने सदन में अपना बहुमत साबित कर दिया और विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।