
बिहार के समस्तीपुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या की घटना ने लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है। राजद नेता व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस सामूहिक आत्महत्या की घटना को लेकर नीतीश सरकार पर करारा हमला किया है।
इस घटना के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार- तेजस्वी
बिहार के समस्तीपुर जिले में कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या की घटना ने सबको झकझोड़ कर रख दिया है। इस घटना पर अब राजनीतिक सियासत भी खूब हो रही है। राजद ने इसको लेकर नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके इस घटना को डबल इंजन सरकार के लिए काला धब्बा बताया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि समस्तीपुर में एक गरीब परिवार के सभी 5 सदस्यों ने गरीबी, भुखमरी, आर्थिक तंगी, महंगाई और बदहाली से त्रस्त होकर सामूहिक आत्महत्या कर ली, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दर्दनाक, हृदय विदारक, दुखद और कथित डबल इंजन सरकार के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा और काला धब्बा है।
एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या
ध्यान रहे कि कई समूहों से लोन लेने के साथ ही कई अन्य कर्जदारों से पैसे लेने के बाद तगादे और बेइज्जती से परेशान होकर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में एक परिवार के 5 सदस्य फंदे से लटक गए, इनमें छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। हालांकि, मृतक के दामाद ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है। बहरहाल यह तो पुलिस तफ्तीश में सामने आएगी कि उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है लेकिन इस घटना ने कई प्रश्नन खड़े कर दिए हैं।