
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए चेतावनी जारी किया है। ध्यान रहे कि पिछले कुछ समय से कई बार भारतीय स्टेट बैंक लगातार फ्रॉड से बचने के लिए अपने ग्राहकों को अलर्ट करते आ रहा है।
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड बचने के लिए चेतावनी जारी किया
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई यानि भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए चेतावनी जारी किया है। ध्यान रहे कि पिछले कुछ समय से कई बार एसबीआई ने लगातार फ्रॉड से बचने के लिए अपने ग्राहकों को अलर्ट करते आ रहा है। एसबीआई ने अपने ट्विटर तथा अन्य माध्यमों के जरिए अपने ग्राहकों को चेताया है कि फ्रॉड एक नए तरीके से धोखाधड़ी कर रहा है, एसबीआई ने इससे ग्राहकों को बचाने के उपाय भी बताए हैं।
एसबीआई ने अपने ट्विटर पर चेतावनी जारी किया
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि क्या आप ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले स्कैमर के बारे में जानते हैं? ये स्कैमर कॉल के जरिए ग्राहक से उनकी निजी जानकारी लेकर उनके बैंक खाते से सारे पैसे लूट लेते हैं, और वो भी सिर्फ ऐप के जरिए, पर आपको डरने या घबराने की जरुरत नहीं है, बस सतर्क रहने की जरुरत है।
ऑनलाइन फ्रॉड बैंक खाता को खाली कर देता है
फ्रॉड बैंक अधिकारी बन कर ग्राहकों को कॉल करते हैं तथा ग्राहकों से कहते हैं कि वॉलेट या बैंक केवाईसी अमान्य है तथा इसे ठीक करने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा, जैसे ही ग्राहक वो ऐप डाउनलोड करता है, उससे प्रॉड को ग्राहक की मोबाइल स्क्रीन का रिमोट ऐक्सेस मिल जाता है, जिससे फ्रॉड दूर रह कर भी ग्राहक के मोबाइल की स्क्रीन को देख लेता है, उसके बाद मोबाइल पर आई डिटेल्स को देख कर बैंक खाता को खाली कर देता है।
ग्राहक किसी भी कॉल, ईमेल, एसएमएस या वेब लिंक के जरिए निजी जानकारी न दें
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को इस ऑनलाइन फ्रॉड बचने के उपाय भी बताए हैं, जिसके तहत कहा गया है कि ग्राहकों को किसी भी कॉल, ईमेल, एसएमएस या वेब लिंक के जरिए अपनी निजी जानकारी कभी नहीं देनी चाहिए, ग्राहकों को कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च करने से अच्छा है कि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च करें, बैंक के अधिकृत तथा प्रमाणिक ऐप ही इंस्टॉल करनी चाहिए, जिनमें योनो एसबीआई, योनो लाइट तथा BHIM SBI PAY के अलावा अन्य ऐप नहीं हैं।