
पूरे देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है. रोजाना covid19 से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ संक्रमित लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती जा रही है. लेकिन देश में कई लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट की घड़ी में देश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह अपने तरफ से हर वह कोशिश करने को तैयार है. जिससे इस बीमारी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके . कुछ ऐसा ही कुछ कर गुजरने का जजबा रखते हैं नवीन मंसवी. नवीन मंसवी आईआईटी खड़गपुर में बतौर गेस्ट फैक्लटी पढ़ाते हैं, साथ ही साथ IIT कानपुर के एक्स स्टूडेंट भी रह चुके हैं, उद्यमी, लेखक और बतौर गेस्ट पढ़ा भी चुके हैं. और इस कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच वह खुद का स्टार्टअप WoWExp Technologies में Artificial Intelligence, Augmented & Virtual Reality और Robotics में अपना हाथ भी आजमा रहे हैं. इन्होंने WoW वेंटिलेटर बनाया है उसे देश की 10 AI स्टार्टअप के रूप में मान्यता भी मिली है. इस संकट की घड़ी में उन्होंने सबसे कम दामों वाला वेंटिलेटर बनाया है. साथ ही साथ थर्मल कैमरा, ऑटोमेटिक सेनिटाइजर और साथ ही ड्रोन बेस्ड सेनिटाइजर पर भी वह काम कर रहे हैं.
इस वेंटिलेटर में फेफड़ों की निगरानी के लिए एक LED स्क्रीन लगाई गई है. ताकि COVID-19 के इलाज के दौरान, डॉक्टर और नर्स मरीजों से दूर रहने के बावजूद भी उनकी निगरानी कर सके.सिर्फ इतना इसे आप मोबाइल एप के जरिए भी दूर रहते हुए निगरानी कर सकते हैं. नवीन आगे बताते हैं कि एक ही हॉस्पिटल में बहुत सारे WoW वेंटिलेटर रहें, तो हम एक स्क्रीन के माध्यम से सभी रोगियों की निगरानी कर सकते हैं. यह वेंटिलेटर भारत में बनाया गया है और सबसे सस्ती वेंटिलेटर में से एक है. जब नवीन से पूछा गया कि इस वेंटिलेटर को बनाने में कितना टाइम लगा तो उन्होंने कहा कि सिर्फ 2 सप्ताह के अंदर ही टीम की मदद से इन्होंने WoW वेंटिलेटर बनाकर तैयार कर दिया.