
ट्रेन यात्रा से पहले यात्रियों को टिकट को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है, जिसे ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग को और आसान बनाने के लिए इंडियन रेलवे की ओर से नई वेबसाइट कल यानि 31 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी।
IRCTC की नई वेबसाइट कल होगी लॉन्च
नई बेवसाइट के लॉन्च हो जाने के बाद टिकट बुक करना काफी आसान और तेजी से साथ होगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल कल 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट को लॉन्च करेंगे। रेल मंत्रालय का कहना है कि आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप के अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी से टिकट बुक कर सकेंगे, यानि जल्द ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की बेवसाइट नए रंग रूप में आपको नजर आएगी। नई वेबसाइट में यात्रियों के लिए ज्यादा बेहतर फीचर्स होंगे।
IRCTC को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के आसार
आईआरसीटीसी के मुताबिक, नई वेबसाइट में ज्यादा लोड पड़ने पर भी हैंग होने की समस्या नहीं आएगी, नई वेबसाइट में पहले के मुकाबले ज्यादा ऐड भी दिखाई देंगे, इससे आईआरसीटीसी को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के भी आसार हैं। टिकट बुकिंग के साथ अगर आप खाना भी बुक करना चाहते हैं तो नई वेबसाइट में आसानी से आपको ऑप्शन मिलेंगे, रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब नई वेबसाइट पर हर मिनट 10000 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे, जबकि फिलहाल सेवा में जो आईआरसीटीसी की वेबसाइट है, उससे हर मिनट अधिकतम 7500 टिकट बुक होते हैं।
नई वेबसाइट से टिकट बुकिंग में होगी आसानी
ध्यान रहे कि रेलवे का ई-टिकटिंग वेबसाइट से यात्रियों को उनकी ट्रेन यात्रा के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराने का मकसद है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, आईआरसीटीसी की नई ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुकिंग में आसानी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे पहले वर्ष 2018 में आईआरसीटीसी की वेबसाइट का नया लुक सामने आया था जो अभी तक चल रहा है।