
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हजारों फैक्ट्री मालिकों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में आज छूट का ऐलान किया है। इसी के साथ एमनेस्टी स्कीम से दिल्ली के हजारों फैक्ट्री मालिकों को जबरदस्त फायदा होगा।
दिल्ली सरकार द्वारा ब्याज दरों में छूट का ऐलान
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हजारों फैक्ट्री मालिकों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में छूट का ऐलान किया है। इसी के साथ एमनेस्टी स्कीम से हजारों फैक्ट्री मालिकों को जबरदस्त फायदा होगा। दिल्ली में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मकसद से आज दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के फैक्ट्री मालिकों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान फैक्ट्री मालिकों ने अपनी परेशानियों से उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन को अवगत कराया।
ब्याज दरों में 8 फीसदी की कटौती
इस अवसर पर उपस्थित आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल ने बताया की बैठक में दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने फैक्ट्री मालिकों को बताया कि दिल्ली सरकार ग्राउंड रेंट, लीज रेंट, कंपोजिशन चार्ज और कंस्ट्रक्शन में देरी होने पर लगने वाले चार्ज आदि नहीं अदा कर पाने वाले फैक्ट्री मालिकों का ब्याज घटा रही है। अब तक इन पर 18 फीसदी की दर ब्याज लगता था, जिसे दिल्ली सरकार ने घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। वहीं, डीडीए भी इन सभी चार्ज में देरी होने पर 14 फीसदी की दर से ब्याज वसूलता है, इस लिहाज से दिल्ली सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है, यह निर्णय दिल्ली के सभी फैक्ट्री मालिकों पर लागू होगा।
दिल्ली सरकार एमनेस्टी स्कीम लेकर आई
इस मीटिंग में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार औद्योगिक क्षेत्रों के लिए एक एमनेस्टी स्कीम भी लेकर आई है। इस एमनेस्टी स्कीम के तहत अगर फैक्ट्री मालिक ग्राउंड रेंट को लेकर बकाया राशि 60 दिन में जमा कराते हैं, तो उन्हें 50 फीसदी तक छूट मिल जाएगी। बृजेश गोयल ने बताया कि इन दोनों निर्णयों से दिल्ली के हजारों फैक्ट्री मालिकों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि हजारों फैक्ट्री मालिकों के पुराने केस लंबित पड़े हैं। अब इस कारण से पुराने पेंडिंग केसों का जल्दी से निपटारा हो सकेगा, इन निर्णयों से करीब 20,000 फैक्ट्री मालिकों को फायदा होगा।
मीटिंग में फैक्ट्री मालिकों ने अपनी डिमांड रखी
इस मीटिंग में फैक्ट्री मालिकों ने इंडस्ट्रियल एरिया को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, लॉकडाउन के दौरान बिजली के फिक्स चार्ज में छूट और साथ ही सर्कल रेट की विसंगतियों को दूर करने की भी डिमांड की। इस मीटिंग में सुधीर जैन, प्रकाश चंद जैन, राजीव गोयल, आशीष गर्ग, अशोक गोयल, नवीन सिंघल, रवि सूट, विशाल सिन्हा आदि फैक्ट्री मालिकों ने हिस्सा लिया।