Delhi: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के दफ्तर में CBI की छापेमारी, ‘न कुछ मिला है न मिलेगा’- सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर पर आज सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई की छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे खिलाफ न कुछ मिला है न मिलेगा।

सिसोदिया के दफ्तर में CBI की छापेमारी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय में स्थित ऑफिस पर आज 14 जनवरी 2023 को सीबीआई ने छापा मारा है। इसी बीच मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई को पहले भी कुछ नहीं मिला था और अब भी कुछ नहीं मिलेगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दावा किया है कि ‘आज फिर CBI मेरे दफ्तर पहुंची है, उनका स्वागत है, इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली, मेरे खिलाफ न कुछ मिला हैं न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है, ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।’

सीबीआई ने किया इनकार
वहीं सीबीआई सूत्रों ने कहा कि हमने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर कोई छापेमारी नहीं की है। फिलहाल सीबीआई की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

पहले भी हुई थी CBI की छापेमारी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस और आवास पर पहले भी सीबीआई शराब घोटाले को लेकर छापेमारी कर चुकी है। इस दौरान उनके लॉकर भी तलाशे गए थे। सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर हाल ही में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, इस दौरान सीबीआई ने अदालत में बताया था कि मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, इनमें 3 पब्लिक सर्वेंट है। इसमें आगे कहा गया था कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच जारी है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Chhattisgarh: माओवादियों ने जनअदालत में 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, 1 छात्र को किया रिहा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो लोगों को फांसी पर लटका दिया। न…