Panama Papers Leak: ईडी दफ्तर से बाहर निकलीं ऐश्वर्या राय, 5 घंटे से ज्यादा समय तक चली पूछताछ

बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पनामा पेपर्स लीक मामले में 5 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर आ गई हैं। दरअसल, पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ ईडी ने पेशी का समन जारी किया था, जिसके बाद ऐश्वर्या राय आज ईडी मुख्यालय पहुंची थीं।

ईडी ने आज ऐश्वर्या राय से की पूछताछ
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की पुत्रवधू व अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन 2016 के ‘पनामा पेपर्स लीक’ (Panama Papers Leak) से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं। ईडी ने ऐश्वर्या राय से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के तहत करीब 5 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। ऐश्वर्या राय ईडी कार्यालय में पेश हुईं, तो उन्होंने एजेंसी को कुछ दस्तावेज भी सौंपी।

पनामा पेपर्स में मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे
यह मामला वर्ष 2016 में वाशिंगटन स्थित ‘इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स’ (ICIJ) द्वारा पनामा की कानूनी फर्म मोसैक फोंसेका के रिकॉर्ड की जांच से जुड़ा है, जिसे ‘पनामा पेपर्स’ नाम से जाना जाता है। इसमें दुनिया के कई नेताओं और मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे, जिन्होंने कथित तौर पर देश से बाहर की कंपनियों में विदेशों में पैसा जमा किया था। इनमें से कुछ के बारे में कहा गया है कि उनके पास वैध विदेशी खाते हैं, इस खुलासे में कर चोरी के मामलों को सामने लाया गया था।

बच्चन परिवार ईडी कुछ दस्तावेज सौंपे थे
इस मामले में भारत से संबंधित कुल 426 मामले थे। ईडी साल 2016-17 से बच्चन परिवार से जुड़े मामले की जांच कर रहा है, इसने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उन्हें 2004 से भारतीय रिजर्व बैंक की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत और फेमा के तहत विनियमित अपने विदेशी प्रेषण की व्याख्या करने को कहा था, बच्चन परिवार ने उस समय एजेंसी को कुछ दस्तावेज सौंपे थे।

कंपनी कथित तौर पर 2008 में भंग कर दी गई
सूत्रों के मुताबिक, बच्चन परिवार से जुड़ी कथित अनियमितताओं के कुछ अन्य मामले भी केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में आईसीआईजे ने कहा था कि अभिनेत्री ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (बीवीआई) में 2005 में बनी एक विदेशी कंपनी से जुड़ी हैं, अभिनेत्री के परिवार को भी इस विदेशी कंपनी का हिस्सा बताया गया था, जिसकी 50,000 डॉलर की प्रारंभिक अधिकृत पूंजी थी, कंपनी कथित तौर पर 2008 में भंग कर दी गई थी।

अभिषेक बच्चन से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है
सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बच्चन से भी पूर्व में इस प्रकरण से जुड़े एक अन्य मामले में ईडी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है। केंद्र सरकार ने पनामा पेपर्स और इसी तरह के वैश्विक कर लीक मामलों की जांच की निगरानी के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के अधीन केंद्रीय जांच एजेंसियों का एक बहु-एजेंसी समूह (MAG) बनाया था, जिसमें ED, भारतीय रिजर्व बैंक और वित्तीय खुफिया इकाई (FIU) के अधिकारी भी शामिल हैं, इसने हाल ही में कहा था कि 1 अक्टूबर 2021 तक पनामा और पैराडाइज पेपर लीक में मामले में भारत से जुड़ी 930 हस्तियों/संस्थाओं के संबंध में कुल 20,353 करोड़ रुपए के अघोषित क्रेडिट का पता चला है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In मनोरंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…