
अगले साल यानि वर्ष 2021 से आप दिल्ली से लंदन की यात्रा बस से कर सकेंगे। यह खबर जानते ही आप चौक उठे होंगे, आपके मन में ये सवाल उठेंगे ऐसा भी हो सकता है, लेकिन यह खबर हकीकत है। इस टूर का आयोजन करने वाली कंपनी ने इंस्टाग्राम पर यात्रा के बारे में एक पोस्ट साझा की है।
इस यात्रा का नाम होगा बस टू लंदन
वर्ष 2021 से आप दिल्ली से लंदन की यात्रा बस से कर सकेंगे। यह खबर जानते ही आप चौक उठे होंगे, आपके मन में ये सवाल उठेंगे ऐसा भी हो सकता है, लेकिन यह खबर हकीकत है। इस टूर का आयोजन करने वाली कंपनी ने इंस्टाग्राम पर यात्रा के बारे में एक पोस्ट साझा की है। 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एडवेंचर ओवरलैंड नाम की कंपनी ने इस यात्रा की घोषणा की। दुनिया की इस सबसे महानतम बस यात्रा जो अगले साल सड़कों पर होगी, इस यात्रा का नाम होगा बस टू लंदन, यह दिल्ली से लंदन के बीच पहली बस सेवा होगी।
यह यात्रा 70 दिनों में पूरी होगी
एडवेंचर ओवरलैंड कंपनी द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट के मुताबिक, यह यात्रा दुनिया के 18 देशों से 20 हजार किलोमीटर का सफर तय करते हुए 70 दिन में पूरी होगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह यात्रा भारत से शुरू होगी और यूनाइटेड किंगडम में समाप्त होगी। इस दौरान यात्री म्यांमार, थाइलैंड, लाओस, चीन, किर्गस्तिान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, लात्विया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस की यात्रा करेंगे।
इस यात्रा को लेकर लोग काफी उत्साहित
इंस्टाग्राम पर एडवेंचर ओवरलैंड कंपनी की पोस्ट के बाद लोग उत्साहित होकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि वो इस यात्रा पर जाने के लिए अगले साल तक का इंतजार नहीं कर सकते। एक यूजर ने लिखा, जब से मैंने इस यात्रा के बारे में पढ़ा है, मैं रोमांच से भर गया हूं। एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा है कि काश मैं ये यात्रा अभी कर पाता, एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर टिप्पणी की है- मैंने अभी से इस यात्रा के बारे में सोचना शुरू कर दिया है।