![](https://www.newsroomlive.in/wp-content/uploads/2022/07/delhi-zafarabad-murder-1-720x491.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली के जाफराबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 बच्चियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली, चारों की मौत हो गई है।
एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक परिवार के 4 सदस्यों की लाशें मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जाफराबाद इलाके में एक घर में पति-पत्नी और 2 बच्चियों के शव मिले हैं, सभी को गोली लगी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि पति ने पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली, जिसके बाद चारों की मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति का नाम है इसरार अहमद
मृतक व्यक्ति का नाम इसरार अहमद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इसरार अहमद ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी शूट कर लिया, जिसके बाद चारों की मौत हो गई। दिल्ली उत्तर पूर्व के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जाफराबाद में एक घर में 4 लोग मृत पाए गए हैं, इसरार अहमद जो 40 वर्षीय व्यक्ति थे, यहां बनी एक इमारत की चौथी मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहते थे।
इसरार अहमद को कारोबार में हुआ था घाटा
इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों को मृत पाया। पुलिस के मुताबिक, इसरार अहमद का जींस का कारोबार था जिसमें उसे काफी घाटा हुआ था। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, मौके से अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।