देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली में एक बार फिर हुआ श्रद्धा जैसा हत्याकांड हुआ है। दिल्ली पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है।
निक्की को साहिल ने मारा
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और वारदात सामने आ गई है। दिल्ली पुलिस को एक ढाबे से एक युवती का शव मिला है, शव एक फ्रिज में रखी हुई थी। फिलहाल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है तथा आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है। मामला दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने का बताया जा रहा है। दरअसल, निक्की यादव लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड साहिल किसी दूसरी महिला से शादी करने की तैयारी कर रहा था, इसी बात को लेकर दोनों के बीत में कहासुनी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, निक्की की तरफ से दो टूक कहा गया था कि अगर उसके साथी साहिल ने किसी दूसरी महिला से शादी की, तो वो उसे फंसा देगी। माना जा रहा है कि उस दबाव के बाद ही साहिल ने निक्की को मारने की साजिश रची और फिर इस अपराध को अंजाम दिया।